उत्तराखंड

Chardham Yatra 2025:- श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चारधाम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था…

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद चारों धामों में सुरक्षा व्यवस्था पहले से और ज्यादा मजबूत कर दिया है। प्रदेश की राज्यमंत्री मधु भट्ट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को त्वरित कार्रवाई के लिए कड़ा निर्देश दिया है ताकि किसी भी प्रकार कि कोई अप्रत्याशित घटना न हो।

सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता

राज्यमंत्री मधु भट्ट ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारों धामों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़ हम यह सुनिश्चित करेंगे। राज्य सरकार ने सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाकर आस-पास की चौकसी बढ़ा दी है।

संवेदनशील इलाकों की कड़ी निगरानी

राज्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में आए सभी तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार का खतरा न हो। इसे लिए लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। एक भी यात्री को खतरा का अहसास न हो इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। लगातार सभी संवेदनशील इलाकों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button