उत्तराखंड

Uttarakhand News: आपदा के बीच भी ऊर्जा आपूर्ति बनाए रखने में जुटा UPCL, चारधाम यात्रा में निर्बाध बिजली सेवा सुनिश्चित करने के प्रयास….

उत्तराखंड: देश भर में चल रही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर गुरुवार को प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की ओर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं, अधीक्षण अभियन्ताओं और अधिशासी अभियन्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गई. बैठक में प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल (UPCL) की ओर से सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड में रहते हुए अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों को जिला प्राधिकरण/जिला मुख्यालयों से नियमित समन्वय बनाए रखने और उनके निर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया. सभी क्षेत्रीय अधिकारी आपातकालीन स्थानों, अस्पतालों, रक्षा संस्थानों आदि की विद्युत व्यवस्था का रोजाना निरीक्षण करेंगे साथ ही बैकअप सप्लाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे.

आकस्मिक स्थिति के लिए सभी स्थलों में सामग्री यथा कन्डक्टर, केबल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए जिससे विद्युत व्यवधान होने पर न्यूनतम समयावधि में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सके. प्रबन्ध निदेशक ने सभी मुख्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे आपात स्थिति में विद्युत आपूर्ति की बहाली के लिए नोडल अधिकारी भी नामित करें जो नियमित रूप से मुख्यालय आपातकालीन कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे.

चारधाम यात्रा मार्ग पर विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश

प्रबन्ध निदेशक द्वारा आई.टी. टीम को किसी भी प्रकार के साइबर अटैक से निपटने के लिए एस.ओ.पी. तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी यूपीसीएल अधिकारी/कर्मचारी को किसी भी प्रकार की संदिग्ध ई-मेल और संदेश की सूचना प्राप्त होती है तो वह तुरन्त आई.टी टीम को अवगत कराएंगे. इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक ने चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए सभी धामों और यात्रा मार्गों पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button