उत्तराखंड

आज से टनकपुर से देहरादून के बीच चलेगी नई ट्रेन, ये रहेगा शेड्यूल

देहरादून:  ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। टनकपुर से देहरादून के लिए रेलवे शनिवार यानि आज से नई ट्रेन चलाने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। ट्रेन के संचालन से कई बड़े शहरों के यात्रियों को फायदा होगा। शनिवार को उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे स्टेशन से शाम 7:40 बजे शुभारंभ किया जाएगा। उसके बाद यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7:35 तक देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। देहरादून स्टेशन से टनकपुर के लिए रविवार दोपहर 15:15 बजे ट्रेन को रवाना होगी।

ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। टनकपुर एक्सप्रेस के संचालन से टनकपुर और देहरादून सहित बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदोसी, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार रेलवे स्टेशन से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया, ट्रेन संचालन के संबंध में पत्र मिल चुका है। शनिवार को टनकपुर से ट्रेन का शुभारंभ होगा, जो रविवार सुबह यहां पहुंच जाएगी।

Related Articles

Back to top button