उत्तराखंड

नेक्स्ट जेन ई.हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का सफल आयोजन

प्रशिक्षण सत्र की व्यावहारिक प्रस्तुति में विक्रम चैधरी ने ई.हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर के कुल 16 मॉड्यूल्स.जैसे पेशेंट रजिस्ट्रेशनए डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शनए मेडिसिन डिस्पेंसिंगए ओपीडीए आईपीडीए पैथोलॉजीए इन्वेंटरी आदि का लाइव डेमो प्रस्तुत कर प्रतिभागियों को तकनीकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया एवं यशपाल सिंह ;डीण्आईण्ओण्ए एनण्आईण्सीण्द्ध ने ई हॉस्पिटल परियोजना  व्यवहारिक इंप्लीमेंटेशन के लिए पुणे टेक्निकल सपोर्ट तथा आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों ;मुख्य परिसरए ऋषिकुलए गुरुकुलद्ध से पधारे चिकित्सकोंए शिक्षकोंए फार्मासिस्टों एवं तकनीकी स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी शंकाओं का समाधान पाया। प्रतिभागियों ने इस डिजिटल परिवर्तन को विश्वविद्यालय के लिए आवश्यक और लाभकारी बताया।

Related Articles

Back to top button