उत्तराखंड

एम्स अस्पताल की चौथी मंजिल पर गाड़ी ले जाने का प्रकरण : एसएसपी पहुँचे एम्स ऋषिकेश

देहरादून, 23 मई। एम्स अस्पताल की चौथी मंजिल पर गाड़ी ले जाने के प्रकरण में एसएसपी देहरादून अजय सिंह जांच के लिये स्वयं एम्स ऋषिकेश पहुँच गये। उन्होंने घटनाक्रम स्थल का किया निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसएसपी देहरादून ने कहा की डायरेक्टर एम्स तथा सिक्योरिटी इंचार्ज के साथ प्रकरण के संबंध में बैठक होगी। प्राथमिक जानकारी में जो तथ्य प्रकाश में आए उनमें दिखाई जा रही वीडियो इमरजेंसी वार्ड की न होकर मरीजों के एडमिशन से पूर्व उनके रुकने के लिए बनाई गई वेटिंग गैलरी की होना ज्ञात हुआ हैं। प्राथमिक जानकारी में छेड़खानी की आरोपी अभियुक्त को उक्त परिस्थितियों में बाहर निकालने के लिए सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा ही उक्त इमरजेंसी रास्ते का प्रयोग करने के संबंध में गाइड किया जाना प्रकाश में आया हैं।

Related Articles

Back to top button